बरेली हिंसा के बाद मुजफ्फरनगर में जुम्मे को लेकर अलर्ट, खालापार में डीएम-एसएसपी ने संभाला मोर्चा

शहर ही नहीं, देहात के इलाकों में भी जुम्मे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की गई और हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी गई। प्रशासन की इस सक्रियता और आमजन के सहयोग से जनपद में जुम्मे की नमाज पूरी तरह शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। जिले के सभी अधिकारी, एसपी, सीओ, थाना और चौकी प्रभारियों के साथ सरकारी कर्मचारी भी ड्यूटी पर तैनात रहे। मिश्रित आबादी वाले और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती गई और कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली।
एसएसपी वर्मा ने यह भी बताया कि नमाज के दौरान बाजार पूरी तरह खुले रहे और स्थिति सामान्य रही। धर्मगुरुओं के साथ संवाद कर शांति और सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया गया था, जिसका सकारात्मक असर देखने को मिला।
उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें। एसएसपी ने कहा कि जब शहर में अमन और चैन रहेगा तभी विकास और प्रगति संभव होगी। लोगों से अपने सामान्य कार्यों में लगे रहने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में योगदान देने की बात भी कही।