मुरादाबाद में अवैध हथियार फैक्टरी का पर्दाफाश, दो आरोपी दबोचे; 10 हजार में बिक रहा था खतरनाक तमंचा

Moradabad News: मुरादाबाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए किराए के मकान में चल रही अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से आठ तमंचे और भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद किया। फैक्टरी के संचालन की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की और मौके पर मौजूद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी
सप्लाई नेटवर्क का खुलासा
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे संभल, रामपुर और बरेली जैसे जिलों से मिले ऑर्डरों पर हथियार तैयार करते थे। एक तमंचा वे 5 हजार से 10 हजार रुपये तक में बेचते थे। इस खुलासे से साफ हो गया है कि उनके नेटवर्क की जड़ें कई जिलों तक फैली हुई थीं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि और कौन लोग इस अवैध कारोबार में शामिल हैं।
पुलिस की सतर्कता
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपियों से आठ तमंचों के अलावा हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इस नेटवर्क के पीछे के मास्टरमाइंड और अन्य सप्लायरों तक पहुंचा जा सके। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है, जिससे अवैध हथियारों की सप्लाई और उत्पादन पर पूरी तरह रोक लग सके।