Bareilly में जुमे से पहले इंटरनेट बंद! शहर में High Alert, 8,000 पुलिसकर्मी तैनात!

बरेली।""उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से बड़ी खबर आ रही है। प्रशासन ने एक बार फिर इंटरनेट सेवा पर पूर्ण रोक लगा दी है। जिला प्रशासन ने शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज से पहले अगले 48 घंटों के लिए मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया है।""""बरेली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शहर को सेंक्टर और जोन में बांटकर पुलिस और अधिकारियों को निगरानी के लिए तैनात किया गया है। जिले में करीब 8,000 पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात हैं, जिनमें से 70 प्रतिशत बरेली शहर में हैं।""ड्रोन से चुपके चुपके पर नजर भी रखे जा रही है
"इस फैसले के पीछे की वजह पिछली घटनाएँ हैं। 26 सितंबर को बरेली की स्थिति तनावपूर्ण थी यह विवाद ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर को लेकर मौलाना तौकीर रजा खान द्वारा बुलाए गए विरोध प्रदर्शन के रद्द होने के बाद भड़का था।""""जिले में सभी संवेदनशील इलाकों, मस्जिदों और प्रमुख चौराहों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस के अलावा पीएसी और आरएएफ के जवान भी सतर्क हैं। ड्रोन और आई ट्रिपल सी कैमरों के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। खुद जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने यहां मोर्चा संभाल रखा है
आपको बता दें बीते शुक्रवार को बरेली के कोतवाली क्षेत्र में एक मस्जिद के बाहर करीब 2,000 लोग इकट्ठा हुए थे और पुलिस से झड़प हो गई थी. पत्थरबाजी की घटनाएं भी हुई थीं. पुलिस बिल्कुल नहीं चाहती है कि इस घटना की पुनरावृति हो इसलिए चुपके-चुपके पर नजर बनाए हुए हैं।