मुरादाबाद में रिहायशी इलाके में अवैध फैक्ट्रियों का आतंक, जहरीली दुर्गंध और शोर से परेशान लोग; डीएम से की कार्रवाई की मांग

Moradabad News: मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र की आवासीय बस्तियों में अवैध फैक्ट्रियों के कारण स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। इन फैक्ट्रियों से निकलने वाली जहरीली दुर्गंध और तेज आवाज के चलते लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने डीएम को सामूहिक प्रार्थना पत्र भेजकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
फैक्ट्रियों में चल रहा अवैध संचालन
जीवन पर पड़ रहा प्रतिकूल असर
फैक्ट्रियों के चलते कई लोग सांस संबंधी और अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं। भारी वाहनों की आवाज और लगातार आवागमन के कारण महिलाओं और बच्चों के लिए बाहर निकलना असुरक्षित हो गया है। निवासियों का कहना है कि उनके विरोध करने पर फैक्ट्री संचालकों ने उन्हें धमकाया भी है।
ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि तुरंत मौके पर जाकर जांच की जाए, अवैध फैक्ट्रियों को बंद कराया जाए और प्रदूषण एवं ध्वनि नियंत्रण के उचित कदम उठाए जाएं। शिकायत में विनोद कुमार शर्मा, कृष्णा, शैलजा, प्रवीण गुप्ता, अनुज कुमार गुप्ता, अरविंद राव, प्राची, मंजू, सृष्टि और दिलीप कुमार जैसे लोगों के नाम शामिल हैं।