Sambhal में हुआ बुलडोज़र एक्शन: तालाब की ज़मीन से हटाया गया अवैध कब्ज़ा!

संभल। आज दशहरे के दिन, जब पूरे देश में रावण दहन हो रहा है, उसी वक्त संभल ज़िले में बुलडोज़र गरज रहा है। प्रशासन ने अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई की है। असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव में कई एकड़ ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा कर मदरसा और बारात घर चलाए जा रहे थे। प्रशासन ने इन्हें तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है।संभल के असमोली थाना क्षेत्र का यह इलाका इन दिनों पुलिस छावनी में तब्दील है। रावण दहन के दिन प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख़्ती दिखाई और कई एकड़ भूमि पर फैले मदरसे और बारात घर को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी।
इस कार्यवाही पर जानकारी देते हुए डीएम राजेश पेंशिया ने बताया कि यह वही ज़मीन है जिसे राजस्व रिकॉर्ड में तालाब के लिए चिन्हित किया गया है। लेकिन लंबे समय से यहाँ अवैध कब्ज़ा कर निर्माण किया गया।
कार्रवाई के दौरान किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद है। ग्रामीणों से घरों में ही रहने की अपील की गई है ताकि माहौल तनावपूर्ण न हो।एसपी केके बिश्नोई ने बताया कि यह जमीन तालाब के लिए चिन्हित है, जिस पर अवैध रूप से निर्माण कराया गया है. निर्माण हटाने के लिए संबंधित पक्ष को 30 दिन का समय दिया गया था, लेकिन तय समय सीमा पूरी होने के बाद भी अवैध निर्माण नहीं हटाया गया. इसके बाद प्रशासन ने खुद कार्रवाई का फैसला लिया है.
इस कार्रवाई से इलाके में हलचल तेज़ है। प्रशासन ने पहले ही ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें सुरक्षा और सतर्कता को लेकर आश्वस्त किया था। लेकिन कार्रवाई के दौरान तनाव की आशंका बनी हुई है।