टीवीएस शोरूम मालिक की हत्या का खुलासा, महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय ने रची थी साज़िश
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडेय गिरफ्तार, पूजा पांडेय फरार

अलीगढ़। खैर कस्बे में बीते शुक्रवार को टीवीएस शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता (30) की दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड की साजिश अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव एवं महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय उर्फ अन्नपूर्णा भारती ने अपने पति, संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडेय, के साथ मिलकर रची थी।
बस का इंतजार कर रहे अभिषेक को मारी गई गोली
हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के कचौरा निवासी अभिषेक गुप्ता शुक्रवार को अपने पिता नीरज गुप्ता और चचेरे भाई जीतू के साथ खैर स्थित बाइक शोरूम से खेरेश्वर चौराहे पहुंचे थे। तीनों बस का इंतजार कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार, पिता और भाई बस में चढ़ गए, लेकिन तभी अभिषेक बस में चढ़ने वाला ही था कि बाइक सवार बदमाशों ने उसे निशाना बनाया। बदमाशों ने अभिषेक के सिर में गोली मारी, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गया और उसकी मौत हो गई। हमलावर तुरंत घटनास्थल से फरार हो गए थे।
पार्टनरशिप से इनकार बना हत्या की वजह
एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक अभिषेक गुप्ता पहले पूजा शकुन पांडेय के सहयोगी के तौर पर काम करता था। बाद में अभिषेक ने अलग होकर खुद का टीवीएस शोरूम खोल लिया।
एसएसपी जादौन के मुताबिक, पूजा शकुन पांडेय शोरूम में पार्टनरशिप की मांग कर रही थीं, जिसे अभिषेक ने मानने से इनकार कर दिया। इसी व्यावसायिक और रुपयों के विवाद के कारण उनके रिश्तों में दरार आई, जिसके बाद पूजा शकुन पांडेय ने अपने पति के साथ मिलकर अभिषेक को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि आरोपियों ने पहले अभिषेक को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की कोशिश की, लेकिन जब वे सफल नहीं हुए तो अंततः सुपारी देकर हत्या की योजना बनाई गई।
पति गिरफ्तार, मुख्य आरोपी और शूटर फरार
अभिषेक के छोटे भाई आशीष ने रोरावर थाने में पूजा शकुन पांडेय, उनके पति अशोक पांडेय और दो अज्ञात आरोपितों के खिलाफ सोची-समझी साजिश के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
गिरफ्तारी: पुलिस ने घटना के तुरंत बाद अशोक पांडेय को हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उन्हें जेल भेज दिया है। शूटरों में से एक मोहम्मद फजल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
फरार: हत्या की मुख्य साजिशकर्ता पूजा शकुन पांडेय और उसका साथी शूटर आसिफ अभी फरार चल रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अशोक पांडेय को साजिश की पूरी जानकारी थी और उनकी मूक सहमति भी हत्या की योजना में शामिल थी। पूजा शकुन पांडेय और फरार शूटरों की गिरफ्तारी के बाद हत्या के अन्य सभी पहलुओं और साजिश में शामिल अन्य लोगों का भी खुलासा किया जाएगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !