मुजफ्फरनगर में हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, 6 की मौत,1 गंभीर घायल,सीएम योगी ने जताया दुख

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। बघरा स्थित पानीपत–खटीमा मार्ग पर हरियाणा के फरीदपुर निवासी परिवार की कार खड़े ट्रक से जा टकराई। इस भीषण टक्कर में कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। उसमें सवार 6 लोगों — महेंद्र की पत्नी मोहनी, बेटा पीयूष, बेटी अंजू, भाई राजेंद्र, भतीजा विक्की और चालक शिवा की मौके पर ही मौत हो गई।
महेंद्र का छोटा बेटा हार्दिक, जो भी कार में सवार था, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला। सीओ फुगाना रूपाली राव ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे की जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर के तितावी में हुई सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरनगर जिले में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के लिए निर्देशित किया है। महाराज जी ने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।"