मुज़फ्फरनगर की पटेलनगर रामलीला में लड़की को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, किशोर की मौत, 2 युवक गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर | थाना नई मंडी क्षेत्र के ग्रेन चैबर स्कूल के सामने पोस्ट ऑफिस के पास पटेलनगर में रामलीला के दौरान दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ। इस घटना में शिवा नामक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ रेफर किया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस झगड़े में घायल ऋतिक का उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही थाना नई मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
पुलिस ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि किसी लड़की से अफेयर को लेकर यह घटना हुई है , पुलिस पूरी गहनता से जांच कर रही है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। कानून और शांति बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।”
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !