मुजफ्फरनगर में पुलिस अधिकारियों पर भड़के संजीव बालियान, बोले– मुहिम चलाकर उतरवाएंगे इनकी भी गाड़ियों की लाल बत्ती और काली फिल्म !

वे बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के गांव खेड़ा मस्तान में आयोजित “नस्ल बचाओ और जाति विहीन समाज बनाओ” जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अधिकारियों पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया।
डॉ. बालियान ने कहा कि अधिकारियों ने भाजपा नेताओं की गाड़ियों से झंडा और फिल्म उतारने का काम किया है, जबकि उनकी अपनी गाड़ियां नियमों का उल्लंघन करती नजर आती हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा – “जिस अधिकारी ने भाजपा नेता की गाड़ी सीज की, उसकी अपनी गाड़ी पर भी काली फिल्म चढ़ी हुई थी। ऐसे में किसी दिन हम उनकी गाड़ियों से लाल बत्ती और झंडा उतरवाएंगे।”
जाति विहीन समाज और नशा मुक्ति की मुहिम
इस दौरान उन्होंने हिंद मजदूर किसान समिति द्वारा चलाए जा रहे “नस्ल बचाओ, जाति विहीन समाज बनाओ” अभियान का समर्थन किया और युवाओं को इससे जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि “यह प्रयास 2023 से लगातार चल रहा है और समाज में जातिगत जहर और नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए बेहद जरूरी है।”
गुरु चंद्र मोहन का बयान
हिंद मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रेरणा स्रोत गुरु चंद्र मोहन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गांव-गांव में नशा कई रूपों में प्रवेश कर चुका है, जो हमारी नस्ल को खत्म करने की एक साजिश है। उन्होंने कहा – “अगर हमारी नस्ल बर्बाद हो गई तो फसल का कोई महत्व नहीं रहेगा। नस्ल बचाना ही सबसे पहली प्राथमिकता है।”