गिरिराज सिंह को यति नरसिंहानंद का समर्थन,"सनातन की रक्षा करें, हम आपके साथ हैं, मोदी-योगी विरोध से पीछे हटे धर्मगुरु

इस मुलाकात के दौरान गिरिराज सिंह ने यति नरसिंहानंद से आग्रह किया कि वे अपनी ऊर्जा मोदी और योगी जी से टकराव में न लगाकर सनातन धर्म के शत्रुओं से संघर्ष में लगाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब सनातन धर्म पर गहरे संकट के बादल हैं, ऐसे में यति जी जैसे साहसी धर्मगुरु को धर्म रक्षण के लिए पूरे समाज को साथ लेकर चलना चाहिए।
गिरिराज सिंह ने स्पष्ट किया कि यदि यति नरसिंहानंद सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपना समर्पण केंद्रित रखें, तो वे हर मोर्चे पर उनके साथ खड़े रहेंगे। इस पर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने भी सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा कि वह मोदी और योगी जी के विरोध से पीछे हटेंगे और अब केवल धर्म शत्रुओं के खिलाफ लड़ाई पर फोकस करेंगे।
झटका मांस को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की मुहिम को भी यति नरसिंहानंद गिरी ने पूरा समर्थन दिया। उन्होंने कहा "मांसाहार अपने आप में पाप है, लेकिन हलाल प्रक्रिया से मांस खाना ब्रह्महत्या से भी बड़ा अपराध है। जो हिन्दू हलाल मांस और उत्पादों का प्रयोग करते हैं, वे अपने पूरे वंश के विनाश का कारण बनेंगे।"
इस संवाद ने एक तरफ जहाँ सनातन धर्म की एकजुटता का संदेश दिया, वहीं हिन्दू समाज को मांसाहार विशेषकर हलाल उत्पादों से दूर रहने की चेतावनी भी दी। यति नरसिंहानंद ने स्पष्ट कहा कि अब उनकी प्राथमिकता केवल धर्म के शत्रुओं से संघर्ष करना है।