बलरामपुर में सीएम योगी का विकास संकल्प: 825 करोड़ की सौगात, मां पाटेश्वरी का आशीर्वाद

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया, जिसमें जनता को 825 करोड़ रूपए की सौगात दी गई। मुख्यमंत्री ने शक्ति पीठ मां पाटेश्वरी देवी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद भी ग्रहण किया, जिससे जिले में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। इस दौरान उन्होंने 124 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिनमें सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, विकास और परिवहन आदि क्षेत्र शामिल हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास तेजी से हो रहा है और बलरामपुर जैसे पिछड़े जिले को नई पहचान दी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास योजनाओं में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा, और सभी वर्गों को इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बलरामपुर में जल्द ही मेडिकल कॉलेज के निर्माण की भी घोषणा की, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार होगा।
जनसभा में उन्होंने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उपद्रव करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सपा सरकार के समय दंगाइयों को संरक्षण मिला करता था, लेकिन अब कानून का राज है। मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति और सुरक्षा बनाए रखने का आग्रह किया और कुछ सक्रिय उपद्रवियों को लेकर कड़ी चेतावनी भी दी।
उनका यह दौरा विकास कार्यों के साथ-साथ स्थानीय भावनाओं को भी मजबूत करने वाला साबित हुआ, जिससे बलरामपुर में विकास की एक नई यात्रा का आगाज हुआ है।