हरदोई में दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, मासूम बच्ची और महिला घायल

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में गुरुवार रात में दो बाइको की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे में एक दो साल की मासूम बालिका , एक युवक और बुजुर्ग महिला घायल हुई है जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अंकित मिश्रा ने आज यहां बताया कि हरदोई लखनऊ रोड पर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में पराग डेयरी के पास दो बाइकों के आमने सामने टकराने से तीन युवकों की मौत हो गई। कोतवाली देहात क्षेत्र के बरगदिया गांव निवासी सोनेलाल (22) और राजन (23) मजदूरी करते थे। दोनों देर रात अपने घर वापस लौट रहे थे। वहीं दूसरी ओर थाना सुरसा के टड़वा गांव के रहने वाले आदित्य (25) और अपनी दो साल की बेटी शिवांशी की तबियत खराब होने के चलते मां श्यामवती के साथ दवाई लेने हरदोई डॉक्टर के यहां आ रहे थे।
रास्ते में पराग डेयरी के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई,टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाईकों के पर परखच्चे उड़ गए। हादसे में घायल सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां सोनेलाल, राजन और आदित्य को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही मृतक आदित्य की बेटी शिवांशी और मां श्यामवती का संयुक्त चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।