मुजफ्फरनगर पुलिस ने फर्जी पत्रकार को दबोचा: खुद को ब्यूरो चीफ बताकर आमजन पर दबाव बनाने का प्रयास, एसएसपी कार्यालय में पकड़ा गया

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद को उत्तराखंड के एक प्रसिद्ध न्यूज चैनल का ब्यूरो चीफ बताकर आम लोगों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय की सतर्कता और स्थानीय पत्रकारों की पुष्टि के बाद की गई। गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है, और आमजन से अपील की है कि संदिग्ध व्यक्तियों के बहकावे में न आएं।
थाना सिविल लाइन पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह गिरफ्तारी फर्जी पत्रकारों के गैंग्स के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है, जो समय-समय पर लोगों को परेशान करते रहे हैं।
आरोपी की पहचान: बिजनौर का निवासी
गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहित पुत्र स्व. रंजीत सिंह है, जो मोहल्ला श्यामली, थाना नजीबाबाद, जनपद बिजनौर का निवासी है। पूछताछ में पता चला कि मोहित लंबे समय से फर्जी आई-कार्ड बनाकर सरकारी कार्यालयों और आम लोगों से अनुचित लाभ उठाने की कोशिश कर रहा था। उसके पास से फर्जी पत्रकार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस ने उसके अन्य संभावित साथियों की तलाश भी शुरू कर दी है।