मुजफ्फरनगर पुलिस ने डार्क रूम वाले कैफे पर मारा छापा: कम उम्र के छात्र-छात्राओं के साथ अनैतिक गतिविधियों का खुलासा, मालिक फरार

मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक स्थित बेसमेंट में बनाए गए डार्क रूम वाले कैफे पर पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी की। इस दौरान बड़ी संख्या में कम उम्र के छात्र-छात्राएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
हालांकि, छापेमारी के काफी देर बाद भी कैफे का मालिक और उच्च अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बेसमेंट में डार्क रूम बनाकर कैफे चलाने की अनुमति किसने दी, इसकी जांच जरूरी बताई जा रही है। अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।
छापेमारी सिविल लाइन थाना और नई मंडी पुलिस की संयुक्त टीम ने की। विश्वकर्मा चौक के स्थित बेसमेंट में बनाए गए डार्क रूम वाले कैफे पर कार्रवाई हुई। सूत्रों के अनुसार, बेसमेंट में छोटे-छोटे डार्क केबिन बनाए गए थे, जहां युवक-युवतियां घंटों के हिसाब से किराए पर कमरे लेते थे। छापे के दौरान 50 से अधिक छात्र-छात्राएं पकड़े गए, जिनमें ज्यादातर स्कूल और कॉलेज की छात्राएं थीं। कई लड़कियां स्कूल यूनिफॉर्म में मिलीं। पुलिस को मौके से बीयर की खाली बोतलें, कैनें और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।