अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रोरावर थाना क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहे पर शुक्रवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। टीवीएस शोरूम के मालिक को बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने बस में चढ़ते समय ताबड़तोड़ गोलियां मार दीं। गोली लगते ही शोरूम मालिक की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने हत्या का सनसनीखेज आरोप हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पर लगाया है, जिससे मामला और जटिल हो गया है।
घटना शुक्रवार शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है। मृतक शोरूम मालिक (नाम अभी स्पष्ट नहीं) अपने दैनिक कार्य के बाद घर लौट रहे थे। खेरेश्वर चौराहे पर बस स्टॉप पर बस में चढ़ते समय दो बाइक सवार युवक अचानक पहुंचे और उन पर कई राउंड फायरिंग कर दी। गोलियों की बौछार से शोरूम मालिक जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास के लोग चीख-पुकार मचाने लगे, लेकिन हमलावर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने हेलमेट पहने हुए थे, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो रही है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि चौराहे पर हमेशा भीड़ रहती है, लेकिन इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "हम बस के पास खड़े थे। अचानक गोलीबारी शुरू हो गई। सब भागने लगे। शोरूम मालिक को देखते ही हमलावरों ने फायरिंग की।"