मुज़फ्फरनगर के विवेक कुमार सिंह बने इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश, पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल

शाहपुर। क्षेत्र का ऐतिहासिक गाँव सोरम एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है। गाँव के प्रतिभाशाली अधिवक्ता विवेक कुमार सिंह को भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करने की अनुशंसा की है। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
विवेक कुमार सिंह अपनी सरलता, विद्वता और न्यायप्रियता के लिए जाने जाते हैं। वकालत के दौरान उन्होंने जरूरतमंदों की मदद की और युवा अधिवक्ताओं के लिए प्रेरणा बने। बचपन में वे अपनी दादी के साथ गाँव में रहे और छात्र जीवन में चाचा चौधरी किरणपाल सिंह के साथ कृषि कार्यों में भी हाथ बंटाया।
उनके दादा चौधरी अतर सिंह (सरपंच) समाज और गाँव के सम्मानित व्यक्तियों में से रहे हैं। सोरम स्थित पैतृक आवास पर चाचा चौधरी वीरपाल सिंह और चचेरे भाई अमित कुमार को ग्रामीणों ने बधाई दी और विवेक कुमार सिंह को शुभकामनाएँ भेजीं।
इस उपलब्धि के साथ गाँव और पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है, और सोरम का नाम एक बार फिर न्यायपालिका की ऊँचाइयों पर दर्ज हुआ है।
आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 01 सितंबर, 2025 को आयोजित अपनी बैठक में इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई, जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस विक्रम नाथ शामिल थे।
सुप्रीम कोर्ट ने जिन 26 लोगों की सिफारिश की है, उनमें से तीन वरिष्ठ वकील गरिमा प्रसाद, स्वरूपमा चतुर्वेदी और अवधेश कुमार चौधरी सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। जिनमे गरिमा प्रसाद उत्तर प्रदेश की एडिशनल एडवोकेट जनरल भी हैं। इनके अलावा विवेक सरन, अदनान अहमद, विवेक कुमार सिंह, सुधांशु चौहान, जे के उपाध्याय, सिद्धार्थ नंदन, कुनाल रवि सिंह, इंद्रजीत शुक्ला तथा सत्यवीर सिंह के नाम शामिल है।
जिन 14 न्यायिक अधिकारियों के नामों की सुप्रीम कोर्ट ने सिफारिश की है उनमें डा अजय कुमार द्वितीय, चवन प्रकाश, देवेश चंद्र सावंत, प्रशांत मिश्रा प्रथम, तरूण सक्सेना, राजीव भारती, पदम नारायण मिश्रा, लक्ष्मी कांत शुक्ला, जय प्रकाश तिवारी, देवेंद्र सिंह प्रथम, संजीव कुमार, वी आर अग्रवाल, अचल सचदेव तथा बबीता रानी शामिल है।
इनके अलावा अधिवक्ता अमिताभ राय व अधिवक्ता राजीव लोचन शुक्ल के नामों कीभी सिफारिश गत 25 मार्च काे सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की थी जिन्हे सोमवार को शपथ दिलाई जायेगी।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !