मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली कोतवाली क्षेत्र स्थित भूड़ चौकी के सामने बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। घटना की शिकायत पुलिस चौकी पर की गई, लेकिन इसके बाद मामला और अधिक गंभीर रूप ले लिया।
पुलिस को मिली शिकायत में आरोप लगाया गया है कि यामीन उर्फ पप्पी ने जान से मारने की नियत से अपनी कार तेज रफ्तार में चला कर पीड़ित पक्ष को गाड़ी से टक्कर मारने का प्रयास किया। इतना ही नहीं, आरोपी पक्ष पर पथराव करने और महिलाओं के साथ मारपीट करने के भी आरोप हैं।
पूरे घटनाक्रम का वीडियो भूड़ चौकी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे आरोपी गाड़ी तेज गति से चला कर सीधे पीड़ितों कोनिशाना बनाता है। इसके बावजूद पुलिस ने इस गंभीर मामले में फिलहाल केवल मारपीट की धाराओं में ही मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक होने के बावजूद न्याय नहीं मिला है। उन्होंने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं स्थानीय लोगों ने भी मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग की है ताकि दोषियों को कठोर सजा मिल सके।
पुलिस का बयान
खतौली कोतवाली के अधिकारीयों ने कहा कि दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं, जिनका जवाब देने के लिए जांच प्रक्रिया पूरी की जा रही है।