मैनपुरी की सुदिति ग्लोबल एकेडमी के एमडी पर टीचर ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, गुरुग्राम में दर्ज हुई एफआईआर

मैनपुरी। सुदिति ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी की एक महिला टीचर ने स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) लव मोहन और उनके पीए शिवम पर गंभीर यौन उत्पीड़न और धमकी के आरोप लगाए हैं। गुरुग्राम (हरियाणा) की रहने वाली पीड़िता ने शिवाजी नगर थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कराई, जिसे जांच के लिए मैनपुरी जिले के दन्नाहार थाने को भेजा गया है।
महिला ने यह भी बताया कि स्कूल में एमडी के अलावा पीए शिवम ने भी उसे अपने केबिन में बुलाकर अश्लील हरकतें कीं और धमकाया कि अगर उसने जैसा कहा वैसा नहीं किया तो उसे झूठे केस में फंसा दिया जाएगा।
पीड़िता गुरुग्राम की रहने वाली है। उसने 19 जनवरी 2025 को सुदिति ग्लोबल एकेडमी में 32,500 रुपए वेतन पर नौकरी शुरू की थी और अपनी बड़ी बेटी का दाखिला भी इसी स्कूल में कराया। स्कूल प्रबंधन ने उसे और उसकी बेटियों को लड़कों के हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर पर रहने के लिए कमरा दिया था। पीड़िता का कहना है कि एमडी लव मोहन ने उसे होम साइंस की बजाय FMM (Financial Markets Management) पढ़ाने का दबाव बनाया। मना करने पर उन्हें लगातार परेशान किया जाने लगा।
पीड़िता ने बताया कि 18 अगस्त 2025 को वह तनाव और अवसाद में आ गई और मेडिकल लीव पर घर लौट गई। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने उसे और उसकी बच्चियों को निकाल दिया और बकाया वेतन का निपटान कर दिया। पीड़िता का कहना है कि स्कूल मालिक और स्टाफ ने उसे धमकी दी कि “हमारे इलाके में हमारी चलती है, तुम्हारी औकात नहीं है यहां शिकायत करने की।”
गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाने के इंस्पेक्टर देवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मामला मैनपुरी से जुड़ा होने के चलते एफआईआर को दन्नाहार थाना पुलिस को भेजा गया है। मैनपुरी के एसपी सिटी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि अभी तक एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है, जैसे ही कॉपी आएगी, जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दन्नाहार थाना प्रभारी वीरेंद्र पाल ने भी कहा कि उनके पास ऐसी कोई एफआईआर अभी तक नहीं आई है। देखें एफआईआर-
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !