मुजफ्फरनगर में दुकान के सामने अतिक्रमण से परेशान है दुकानदार, निराश होकर उठाएगा यह कदम !

पीड़ित दुकानदार विशु अग्रवाल (जिन्हें स्थानीय स्तर पर विशु अग्रवाल के नाम से भी जाना जाता है) ने बताया कि गांधीनगर गेट नंबर 2 की निवासी महिला अंजू ने करीब तीन साल से उनकी दुकान के सामने अवैध रूप से तख्त और चारपाई डालकर जूते-चप्पल की बिक्री शुरू कर दी है। इस अतिक्रमण के कारण ग्राहकों का रास्ता बंद हो गया है, जिससे उनका व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। अग्रवाल ने कहा, "हमने नगर पालिका और संबंधित अधिकारियों को कई पत्र लिखे और आवेदन दिए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की तैयारी तो कर ली थी, लेकिन अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के आदेश पर कार्रवाई रुक गई।"
अग्रवाल ने रॉयल बुलेटिन को विशेष जानकारी देते हुए कहा, "यह समस्या तीन साल पुरानी है। महिला का अतिक्रमण हमारी दुकान को पूरी तरह घेर चुका है। ग्राहक आने में असुविधा हो रही है। हमने कई बार अधिकारियों के चक्कर लगाए, लेकिन व्यर्थ। अब मजबूरन हमें कठोर कदम उठाने पड़ रहे हैं।"
पीड़ित दुकानदार ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 4 अक्टूबर तक अवैध अतिक्रमण हटाया नहीं गया, तो वे पूरे परिवार के साथ नगर पालिका कार्यालय में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। उन्होंने आगे कहा, "अगर उसके बाद भी कोई समाधान न हुआ, तो हम परिवार सहित आत्मदाह कर लेंगे। यह हमारी मजबूरी है, क्योंकि अधिकारियों की लापरवाही से हमारा जीवन नष्ट हो रहा है।" यह बयान स्थानीय स्तर पर सनसनी फैला रहा है, और व्यापारियों के बीच असंतोष बढ़ रहा है।