मुजफ्फरनगर में क्रांतिसेना अध्यक्ष का शिवसेना नेता पर निशाना: कहा- शिकायत देना मानसिक दिवालियापन

मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना के संस्थापक अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा पर तीखा हमला बोला है। सिखेड़ा द्वारा उनके खिलाफ पुलिस कप्तान को दी गई शिकायत को शर्मा ने "मानसिक दिवालियापन" करार दिया। उन्होंने घास मंडी शिव मंदिर विवाद को हिंदू-मुस्लिम रंग देने की साजिश करार देते हुए कहा कि यह सिर्फ किराएदारी का मामला है, जिसे कुछ लोग सांप्रदायिक रंग देकर माहौल बिगाड़ना चाहते हैं।
ललित मोहन शर्मा ने कहा कि बिट्टू सिखेड़ा पिछले एक साल से सोशल मीडिया पर क्रांतिसेना और इसके पदाधिकारियों के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। "अब जब उनकी असलियत सामने आ रही है, तो उनकी हालत पागलों जैसी हो गई है। जो सुन नहीं सकते, उन्हें बोलने का हक नहीं।" शर्मा ने शिवसेना नेता की शिकायत को हताशा का परिणाम बताया और कहा कि यह केवल सुर्खियां बटोरने की कोशिश है।
घास मंडी मंदिर विवाद: किराएदारी का मामला, सांप्रदायिक रंग नहीं
घास मंडी स्थित शिव मंदिर विवाद पर सफाई देते हुए शर्मा ने कहा कि यह मंदिर कमेटी और पुराने किराएदारों के बीच किराया वृद्धि का मामला है। "कथित किराएदार नदीम, जो कबाड़ी का काम करता है, पिछले 30 साल से पवन कुमार नामक सर्राफ की बिल्डिंग में किराए पर है। इसका मंदिर से कोई संबंध नहीं। मंदिर कमेटी ने पवन कुमार को नदीम से दुकान खाली कराने का अल्टीमेटम दिया है।" शर्मा ने आरोप लगाया कि कुछ लोग पुजारी को मोहरा बनाकर माहौल खराब करने की साजिश रच रहे हैं। "यह किसी हिंदू संगठन का काम नहीं हो सकता कि वह अफवाह फैलाकर समाज में वैमनस्य पैदा करे।"
ललित शर्मा ने क्रांतिसेना के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि संगठन बिना स्वार्थ के हिंदुत्व और जनसेवा के लिए काम करता है। कोरोना काल में सहायता: 21 दिनों तक 1500 से अधिक भोजन पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचाए। कांवड़ शिविर: 32 साल से सावन में ऐतिहासिक कांवड़ शिविर, जहां भोजन, चिकित्सा और विश्राम की व्यवस्था होती है। पंजाब बाढ़ राहत: सोमवार को बाढ़ पीड़ितों के लिए सहयोग राशि का ड्राफ्ट डीएम को सौंपा जाएगा।
शर्मा ने कहा कि कुछ "अस्तित्वहीन लोग" केवल लाइमलाइट के लिए क्रांतिसेना के खिलाफ झूठा प्रचार कर रहे हैं। "दस संगठनों के गठजोड़ के बावजूद वे 100-150 लोग भी नहीं जुटा पाते। अगर वे हिंदू धर्म के हितैषी हैं, तो पहले संयम और मर्यादा सीखें।"
बैठक में शामिल प्रमुख चेहरे
बैठक में महामंडलेश्वर संजीव शर्मा (प्रदेश सचिव, क्रांतिसेना), प्रमोद अग्रवाल (पूर्व प्रदेश उप प्रमुख, शिवसेना), बिट्टू सिखेड़ा (जिला अध्यक्ष, शिवसेना), पूनम चौधरी (जिला अध्यक्ष, महिला मोर्चा क्रांतिसेना), अंजू त्यागी (जिला महामंत्री), प्रीति ठाकुर, मुकेश त्यागी (जिलाध्यक्ष, क्रांतिसेना), देवेंद्र चौहान (नगर अध्यक्ष), मितलेश गिरी (जिला सचिव), पूजा शर्मा (मंसूरपुर ब्लॉक अध्यक्ष), वेद प्रकाश शर्मा (सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष), उज्ज्वल पंडित (युवा नगर उपाध्यक्ष), नरेंद्र ठाकुर (जिला उपाध्यक्ष), निकुंज चौहान (जिला महासचिव, युवा मोर्चा) और रोहित दीवान मौजूद रहे।