मुजफ्फरनगर के मुथरा गांव में हिन्दू पंचायत, पुलिस को 7 दिन का अल्टीमेटम, धरना स्थगित
.jpg)
मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल क्षेत्र के मुथरा गांव में लापता हिन्दू महिला के मामले को लेकर हिन्दू समाज ने पंचायत और धरना आयोजित किया। पंचायत का नेतृत्व स्वामी यशवीर महाराज ने किया। उनका आरोप है कि गांव का ही एक मुस्लिम युवक महिला को बहला–फुसलाकर ले गया है। घटना को 20 दिन से अधिक हो चुके हैं, लेकिन महिला अब तक बरामद नहीं हुई।
पंचायत में यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक महिला बरामद नहीं होती, तब तक आरोपी समुदाय का सामाजिक–आर्थिक बहिष्कार जारी रहेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग, महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।
स्वामी यशवीर महाराज ने पंचायत में उपस्थित हिंदू समाज से विचार विमर्श करके 7 दिन का समय पुलिस को दिया और यह कहा कि 7 दिन के अंदर यदि हिंदू महिला बरामद नहीं हुई तो उसके बाद मथुरा गांव की मुस्लिम बस्ती में एक बहुत बड़ी निर्णायक हिन्दू महापंचायत होगी। स्वामी यशवीर महाराज ने हिंदू पंचायत को संबोधित करते हुए घोषणा करी कि जब तक यह हिंदू महिला बरामद नहीं हो जाती तब तक चरथावल क्षेत्र के सभी गांवों में हिंदू महिला को भगाने वाले जेहादी के समुदाय का सामाजिक आर्थिक बहिष्कार जारी रहेगा ,कोई भी हिंदू इस समाज के यहां से कोई भी सामान नही खरीदेगा, अपने यहां अगर नौकर रखा होगा तो उसको भी हटा देगा क्योंकि इस समाज के किसी भी व्यक्ति ने इस परिवार को आकर यह नहीं कहा कि हिन्दू महिला को भगाने वाले मुस्लिम ने गलत किया, इसका मतलब है कि पूरी प्लानिंग के तहत हिंदू समाज की लड़की और महिलाओं को लव जेहाद में फंसाकर भगाया जा रहा है लेकिन अब यह किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।
हिंदू पंचायत को ब्रह्मचारी मृगेंद्र ने भी संबोधित किया। हिंदू पंचायत में हिंदू समाज की सभी बिरादरी के लोग बड़ी संख्या में जुटे, माता बहने भी उपस्थित रही. हिन्दू पंचायत की अध्यक्षता स्वामी बलराम नाथ महाराज ने की।
मौके पर पहुंचे सीओ सदर रवि शंकर पांडेय ने मौके पर पहुंचकर भरोसा दिलाया कि मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच की जाएगी। आश्वासन मिलने के बाद फिलहाल धरना स्थगित कर दिया गया।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !