मुजफ्फरनगर में अरविंद पांडे परिवार के समर्थन में बजरंग दल और अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने किया टोल प्लाजा पर प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। छपार स्थित टोल प्लाजा पर आज अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने मृतक अरविंद पांडे के परिवार के समर्थन में जोरदार एवं भावपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से कई अहम मांगें उठाईं।
-
परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए
-
बच्चों के भरण-पोषण के लिए मुआवजा प्रदान किया जाए
-
स्थानीय कर्मचारियों की रद्द नियुक्तियों को नियमित किया जाए
प्रदर्शन में देशराज चौहान, बालेंद्र प्रधान, सोनू विश्वकर्मा, संदीप धीमान, अंकित राजपूत, निखिल राणा, विक्रांत ठाकुर, विकास राणा, सागर राणा, मनोज चौधरी, आनंद पल प्रधान, अशोक प्रधान और राजकुमार समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नेताओं ने कहा कि, “हम मृतक अरविंद पांडे के परिवार के साथ खड़े हैं और उनकी हर मांग पूरी होने तक आवाज उठाते रहेंगे।”
इस प्रदर्शन में स्थानीय लोगों और राहगीरों ने भी हिस्सा लिया और मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा, लेकिन इसका स्पष्ट संदेश प्रशासन तक पहुंचा कि समाज अपने अधिकारों और न्याय के लिए संगठित होकर खड़ा है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !