सीतापुर पिटाई कांड, बीएसए सस्पेंड,महिला टीचर को लेकर हुआ था विवाद !

सीतापुर। सीतापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है… जहाँ बेसिक शिक्षा अधिकारी यानी बीएसए और एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के बीच हुआ विवाद अब बेल्ट कांड के नाम से मशहूर हो चुका है। इस मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीएसए को निलंबित कर दिया है। वहीं, हेडमास्टर की गिरफ्तारी के बाद पूरा गांव उनके समर्थन में खड़ा हो गया है। "दरअसल, यह मामला सीतापुर जिले के महमूदाबाद क्षेत्र के नदवा स्थित प्राथमिक विद्यालय का है।
23 सितंबर को प्रधानाध्यापक बृजेंद्र कुमार वर्मा बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह के दफ़्तर पहुंचे थे। वह अपने खिलाफ दर्ज एक शिकायत पर सफाई देने आए थे।
लेकिन… सफाई सुनने के बाद बीएसए और प्रधानाध्यापक के बीच बहस शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि हेडमास्टर गुस्से में आ गए। उन्होंने मेज पर फाइल पटकी और अचानक अपनी कमर से बेल्ट निकालकर बीएसए पर हमला कर दिया। सिर्फ छह सेकेंड में उन्होंने पाँच बार बीएसए को बेल्ट से मारा।
यह पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद मामला सुर्खियों में आ गया।""मामले के जानकारों का कहना है कि विवाद की असली वजह शिक्षिका अवंतिका गुप्ता थीं।
बताया जा रहा है कि बीएसए, प्रधानाध्यापक विजेंद्र कुमार वर्मा पर अवंतिका गुप्ता की फर्जी हाज़िरी लगाने का दबाव बना रहे थे। इसी को लेकर दोनों के बीच टकराव हुआ और फिर विवाद हिंसा में बदल गया।
आपको बता दें, शिक्षिका अवंतिका गुप्ता को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। सोशल मीडिया पर बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह और इस महिला शिक्षिका की तस्वीरें भी वायरल हो रही थीं।""इस पूरे विवाद की जांच में बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह को दोषी पाया गया है। शासन ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया है।