शामली राजस्व टास्क फोर्स की बैठक, अवैध कब्जों पर कार्रवाई के निर्देश, वसूली बढ़ाने पर जोर

शामली- शामली में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), श्री सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में राजस्व टास्क फोर्स, राजस्व कार्यों और चकबंदी कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
-
वसूली में कमी पर नाराजगी: अपर जिलाधिकारी ने लक्ष्य के मुकाबले कम वसूली करने वाले विभागों—वाणिज्य कर, आबकारी, स्टाम्प एवं निबंधक विभाग—के प्रति नाराजगी व्यक्त की और उन्हें वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए।
-
राजस्व वादों का निस्तारण: उन्होंने सभी पीठासीन अधिकारियों को राजस्व वादों का गुण-दोष के आधार पर और समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने का निर्देश दिया।
-
अवैध कब्जों पर कार्रवाई: अपर जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को टीम बनाकर अवैध कब्जों को हटाने के लिए निर्देशित किया है।
बैठक में सभी एसडीएम, जिला आबकारी अधिकारी, वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, और समस्त तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !