मुजफ्फरनगर के SD कॉलेज को मिला राष्ट्रीय सम्मान, गुजरात सरकार लागू करेगी यहां की शैक्षणिक व्यवस्था
.jpg)
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के सनातन धर्म कॉलेज (एसडी कॉलेज), मुजफ्फरनगर को राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी पहचान मिली है। गुजरात सरकार ने अपने महाविद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के लिए SD कॉलेज की शिक्षण व्यवस्था का अनुसरण करने का निर्णय लिया है।
जूनागढ़ की फैकल्टी करेगी दौरा
प्राचार्य पुंडीर ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (PM-USHA) और राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA) के तहत गुजरात सरकार ने देश के उन श्रेष्ठ महाविद्यालयों का चयन किया है, जिन्होंने NAAC से अच्छी ग्रेडिंग प्राप्त की है। इस पहल का उद्देश्य गुजरात के शिक्षकों को इन सर्वश्रेष्ठ संस्थानों की शिक्षा प्रणाली से परिचित कराकर अपने राज्यों में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था स्थापित करने के लिए प्रेरित करना है।
इस व्यवस्था के अंतर्गत, गुजरात प्रदेश का बहुउद्दीन साइंस कॉलेज, जूनागढ़, की फैकल्टी जल्द ही एसडी कॉलेज मुजफ्फरनगर का दौरा करेगी। यह फैकल्टी यहां की श्रेष्ठ शिक्षा प्रणाली और अन्य प्रशासनिक व शैक्षणिक व्यवस्थाओं का गहन अध्ययन करेगी। इसका लक्ष्य जूनागढ़ कॉलेज की उच्चतर शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन देना और भविष्य में NAAC से अच्छी ग्रेडिंग प्राप्त करना है।
कॉलेज के लिए गौरव का क्षण
प्रोफेसर पुंडीर ने इस पहल को कॉलेज के लिए गौरवमयी क्षण बताया। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि हमारी शैक्षणिक श्रेष्ठता को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है और अब अन्य राज्यों के संस्थान भी हमारा अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि कॉलेज भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए अग्रसर रहेगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !