सहारनपुर DM मनीष बंसल ने की विकास कार्यों की समीक्षा, आवास और फैमिली आईडी पर सख्त निर्देश, जिला कृषि अधिकारी पर नाराजगी
सीएम डैशबोर्ड बैठक में PM-CM आवास, जल जीवन मिशन और पेंशन योजनाओं को समय से पूरा करने का निर्देश

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम ने योजनाओं के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न होने पर कई विभागों के अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश जारी किए।
प्रमुख निर्देश और समीक्षा बिंदु
-
बागवानी एवं कृषि: उद्यान अधिकारी को एकीकृत बागवानी विकास मिशन और पर ड्रॉप मोर क्रॉप योजना के तहत लंबित आवेदनों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया गया। जिला कृषि अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और फसल बीमा योजना के दावों की जानकारी ली।
-
विद्युत विभाग: विद्युत बिल में सुधार हेतु आवेदनों की पेंडेंसी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया गया। पोर्टल को प्रतिदिन देखने के लिए कहा गया।
-
आवास एवं निर्माण: पीएम एवं सीएम आवास योजना के कार्यों को लक्ष्य के सापेक्ष समय से पूरा करने का निर्देश दिया गया, ताकि जिले की रैंकिंग प्रभावित न हो। सभी निर्माण योजनाओं को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने को कहा गया।
-
जल जीवन मिशन: मुख्य विकास अधिकारी (सुमित राजेश महाजन) को जल जीवन मिशन की प्रगति की दिन-प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश दिए गए।
-
फैमिली आईडी (Family ID): कम प्रगति पर सभी विकासखंड अधिकारियों को कार्य योजना बनाने और ग्राम सचिवों का संवेदीकरण करने को कहा गया। प्रगति न होने वाले ग्राम सचिवों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
-
शिक्षा और पेंशन: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने हेतु रणनीति बनाने को कहा गया। पेंशन से संबंधित कोई भी आवेदन पेंडिंग न रखने और समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया, ताकि पात्रों को लाभ मिल सके।
डीएम मनीष बंसल ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी अधिकारी सीएम डैशबोर्ड की बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें और सही तथ्यों के साथ जानकारी लेकर आएं, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पर्यटन विभाग की प्रगति हेतु कार्यदायी संस्थाओं के साथ अलग से बैठक कराने को भी कहा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, डीएफओ शुभम सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, पीडीडीआरडीए प्रणय कृष्ण सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !