लखनऊ में ठाकुरगंज की गलियों में हथियार लेकर घूमते दिखे संदिग्ध, दहशत फैली
AK-47 जैसी राइफल लिए युवकों का वीडियो वायरल; पुलिस ने बताया 'कन्नौज पुलिस टीम'
.jpg)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की रीफा कॉलोनी, न्यू हैदरगंज वार्ड में देर रात तीन युवकों के AK-47 जैसी दिखने वाली राइफल लेकर गलियों में घूमने का वीडियो सामने आया है। यह घटना 23 सितंबर की रात करीब 2 से 3 बजे की है। सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते ही स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
घर-घर टॉर्च से कर रहे थे रेकी
वीडियो फुटेज में साफ दिखा कि तीनों युवक हथियारनुमा राइफल लेकर संकरी गलियों में टहल रहे थे और टॉर्च की रोशनी से रुक-रुककर घरों के बाहर झाँककर रेकी करने की कोशिश कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने इसे संदिग्ध गतिविधि मानते हुए पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं और अफवाहें फैल गईं।
पुलिस ने दी सफाई: कन्नौज पुलिस टीम थी
मामले की गंभीरता को देखते हुए ठाकुरगंज थाना प्रभारी ओमवीर सिंह चौहान ने फुटेज की जांच की। उन्होंने स्पष्ट किया कि फुटेज में दिख रहे लोग कन्नौज पुलिस की एक टीम थी, जो किसी मामले की तहकीकात करने के सिलसिले में क्षेत्र में आई थी।
थाना प्रभारी ने स्वीकार किया कि स्थानीय पुलिस को इस टीम के आगमन की जानकारी नहीं दी गई थी, जिसकी वजह से भ्रम और डर का माहौल बन गया। उन्होंने अपील की है कि लोग किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना सीधे पुलिस को दें और बिना पुष्टि के वीडियो या संदेश साझा कर अफवाहें न फैलाएं।
लोगों के मन में सुरक्षा को लेकर सवाल
हालांकि, पुलिस की सफाई के बावजूद कॉलोनी के लोगों के मन में अभी भी सवाल बरकरार हैं। रात के अंधेरे में बिना यूनिफॉर्म और स्थानीय पुलिस को सूचना दिए सशस्त्र लोगों का घूमना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। लोगों ने ऐसी कार्रवाइयों में पारदर्शिता की मांग की है। पुलिस ने फिलहाल लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !