मुजफ्फरनगर में जुम्मा और त्योहारों को लेकर देर रात पुलिस का फ्लैग मार्च, SSP ने संभाली कमान,सुरक्षा तैयारियों का लिया जायजा

फ्लैग मार्च के बाद एसएसपी ने नगर कोतवाली क्षेत्र की ईदगाह चौकी पर सड़क पर ही पुलिस कर्मियों की क्लास ली और उन्हें कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया। यह फ्लैग मार्च त्योहारों और जुम्मे की नमाज के मद्देनजर किया गया, ताकि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और अपराधियों पर नकेल कसी जा सके।
वर्तमान में देश के कई हिस्सों में "आई लव यू पैगंबर" पोस्ट को लेकर विवाद चल रहा है। इसके साथ ही नवरात्रि जैसे त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस ने देर रात यह अभियान चलाया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस नियमित रूप से गश्त और पेट्रोलिंग करती रहती है। उन्होंने कहा, "चाहे देर रात हो, सुबह हो या शाम, हमारी टीमें सक्रिय रहती हैं। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत और अपराधिक गैंगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए यह फ्लैग मार्च आयोजित किया गया।"
एसएसपी ने बताया कि इस अभियान में एसपी सिटी, सीओ सिटी, और विभिन्न थानों के इंस्पेक्टर शामिल थे। लगभग साढ़े तीन किलोमीटर के क्षेत्र में फुट मार्च किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य जनता में आत्मविश्वास जगाना और यह दिखाना था कि पुलिस हर चौराहे और तिराहे पर सक्रिय है। ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
नवरात्रि के दौरान रात में जागरण और अन्य आयोजनों के मद्देनजर महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष गश्त की जा रही है। एसएसपी ने कहा, "त्योहारों के समय हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। हमारी टीमें पूरी तरह अलर्ट हैं और सुरक्षा का भाव बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
एसएसपी ने बताया कि जुम्मे की नमाज के लिए सेक्टर जोन प्रणाली लागू की गई है। सभी ड्यूटियां निर्धारित कर दी गई हैं। उन्होंने कहा, "हमारा इतिहास रहा है कि नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होती है, और हमें उम्मीद है कि इस बार भी कोई समस्या नहीं आएगी। पुलिस की टीमें पूरी तरह तैयार हैं।"