मुज़फ्फरनगर में छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे, मुख्यमंत्री बाल सेवा और कन्या सुमंगला योजना के तहत मिले लैपटॉप व धनराशि
.jpg)
मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में गुरुवार को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित किए गए और कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को धनराशि प्रदान की गई।
लैपटॉप और धनराशि पाकर छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने इस पहल के लिए शासन-प्रशासन की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को प्राथमिकता देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के बारे में भी जागरूक किया गया। अधिकारियों ने विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी, जैसे: डायल-112, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 और सीएम हेल्पलाइन-1076।
साथ ही निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, और आयुष्मान योजना जैसी महिला केंद्रित सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !