Bahraich में चोरी की नोटिस से हड़कंप – घरों पर लिखी वारदात की तारीख और समय!

बहराइच। बहराइच में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने पूरे मोहल्ले में सनसनी फैला दी है। दरअसल, घसियारीपुरा मोहल्ले में घरों पर चोरी की नोटिस चस्पा की गई है। इस चोरी की नोटिस ने मोहल्ले के लोगों के होश उड़ा दिए हैं।
बताया जा रहा है कि मोहल्ले में दो अलग-अलग स्थानों पर यह नोटिस लगी मिली। नोटिस में साफ लिखा गया है कि 26 सितंबर की रात करीब ढाई बजे चोरी होगी। यानी नोटिस में चोरी की तारीख और समय तक का जिक्र किया गया है।
लोगों का कहना है कि उन्होंने पहली बार ऐसा मामला देखा है, जब कोई चोरी करने से पहले बाकायदा मोहल्लेवालों को लिखित नोटिस देकर चेतावनी दे रहा हो। नोटिस मिलने के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है और लोग रातभर जागकर चौकसी करने को मजबूर हैं। इनका कहना है कि लोग बहुत परेशान है
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह शरारत भी हो सकती है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। साथ ही, मोहल्ले में गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की वारदात को रोका जा सके।