सहारनपुर पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी का किया खुलासा, दो चोर गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना देहात कोतवाली पुलिस ने दो वांछित चोरों को दबोचकर चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से इन्वर्टर, बैट्रा व नगदी बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना देहात कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 21 सितम्बर को वादी सुखपाल पुत्र अतर सिंह निवासी मंशापुर माजरा कोलकी राघड़ थाना कोतवाली देहात की तहरीर पर अज्ञात चोरो के खिलाफ ग्राम मंशापुर मन्दिर से एक इन्वेटर, बैट्रा, डीवीआर व दानपात्र से चोरी कर लेने के सम्बंध थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
थाना कोतवाली देहात प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक सुबोध कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों मोनू उर्फ सुल्तान पुत्र मौ.गुलजार निवासी ग्राम दतौली सुल्तानपुर, थाना कोतवाली देहात व जीशान उर्फ शिकंजा पुत्र यूनूस निवासी ग्राम दतौली रांघड, थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियांे के कब्जे से इन्वर्टर, बैट्रा व नगदी बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।