सहारनपुर में सोते समय करंट लगने से युवक की मौत,पसरा मातम

सहारनपुर। थाना गंगोह क्षेत्र के मौहल्ला अशरफ अली में घर में सोते समय करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मौहल्ला अशरफ अली निवासी अरफात पुत्र उस्मान अपने कमरे में सोया हुआ था। सुबह परिवार वालों ने उसका कमरा देर तक बंद देखा, तो वह भयभीत हो गए। उन्होंने दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद अन्दर से कोई आवाज न आने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर कमरा खोला, तो अंदर का नजारा देख सबके होश फाख्ता हो गये। युवक अरफात के शरीर से बिजली का तार चिपका हुआ था।
परिजन उसे आनन-फानन में डाक्टर के यहां ले जाया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अचानक हुई मौत से परिवार में सन्नाटा पसर गया और उनका रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने युवक के पार्थिव शरीर को बिना किसी कानूनी कार्यवाही के बेहद गमगीन हाल में सुपुर्दे खाक कर दिया।