टीईटी अनिवार्यता के विरोध में शिक्षक महापंचायत, मुजफ्फरनगर से मेरठ कूच, राकेश टिकैत करेंगे संबोधित

मुजफ्फरनगर- शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की अनिवार्यता के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा रविवार को मेरठ में आयोजित की जा रही शिक्षक महापंचायत को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शिक्षकों में भारी उत्साह है। मुजफ्फरनगर जनपद से हजारों की संख्या में शिक्षक रविवार सुबह मेरठ के लिए कूच करेंगे।
पश्चिम उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी महापंचायत
बीकेयू शिक्षक प्रकोष्ठ के पश्चिम अध्यक्ष चौधरी रविंदर सिंह ने जानकारी दी कि ‘मेरठ चलो अभियान’ के तहत यह रैली मेरठ में कृषि विश्वविद्यालय के पास स्थित नारायण मैदान पर आयोजित की जा रही है।
मुजफ्फरनगर से 2000 शिक्षकों का कूच
माना जा रहा है कि केवल मुजफ्फरनगर जनपद से ही लगभग 2000 पुरुष और महिला शिक्षक इस रैली में शामिल होंगे। शिक्षकों ने विभिन्न स्थानों से बसों और निजी वाहनों की व्यवस्था आपस में समन्वय बनाकर की है। जीआईसी मैदान सहित सभी विकास खंडों से बसें मेरठ के लिए रवाना होंगी।
बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, अमरोहा, सहारनपुर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, सम्भल, बिजनौर, बरेली और अन्य जनपदों से भी बड़ी संख्या में शिक्षक इस पंचायत में टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
इस महापंचायत को भारतीय किसान यूनियन के नेता और प्रवक्ता राकेश टिकैत, महासचिव जहीर फारुकी सहित अनेक शिक्षक बुद्धिजीवी वक्ता संबोधित करेंगे। शिक्षक पिछले काफी दिनों से इस रैली की तैयारी और जनसंपर्क में जुटे हुए थे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !