जौनपुर में महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा व निदेशक के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज

जौनपुर । जौनपुर में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और निदेशक समेत स्टार मोटर्स जौनपुर के खिलाफ जालसाजी व हेराफेरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा दीवानी न्यायालय के आदेश पर लाइन बाजार थाने में दर्ज हुआ।
राजमन यादव ने जब एजेंसी पहुंचकर कारण पूछा, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला और उनका काटा हुआ पैसा भी वापस नहीं किया गया। इसके बाद उन्होंने मामला दीवानी न्यायालय में रखा। अदालत ने इसे गंभीरता से लिया और विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।
23 सितंबर 2025 को लाइन बाजार थाने में स्टार मोटर्स महिंद्रा एंड महिंद्रा पॉलिटेक्निक चौराहा जौनपुर, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड मुंबई के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा और निदेशक तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि पीड़ित के साथ शोषण, हेराफेरी, धोखाधड़ी, विश्वासघात और जालसाजी की गई है।
पीड़ित राजमन यादव ने बताया कि कई लोगों के साथ ऐसा किया जाता है। जिनकी पहले बुकिंग होती है, उनकी बुकिंग कैंसिल कर दी जाती है और वाहन अधिक पैसे लेकर दूसरों को दे दिया जाता है। इससे कई लोग प्रभावित हुए हैं।
इस मामले पर थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !