मुज़फ्फरनगर में सड़कों पर उतरीं पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
कमला नेहरू वाटिका से स्वच्छता श्रमदान अभियान का शुभारंभ, 156 घंटे का महाभियान शुरू

मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने गुरुवार सुबह खुद हाथ में झाड़ू उठाकर स्वच्छता श्रमदान किया।
पालिकाध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी या पालिका की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत अभियान ने देशभर में नई चेतना जगाई है। मुजफ्फरनगर को भी स्वच्छ, सुंदर और गारबेज फ्री सिटी बनाने के लिए नगर पालिका परिषद पूरी तरह संकल्पबद्ध है।
मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि शुक्रवार सुबह से शहर में 156 घंटे का लगातार स्वच्छता अभियान शुरू होगा। सभी 55 वार्डों में सफाई कार्य के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं, जिनकी निगरानी अधिशासी अधिकारी और संबंधित क्षेत्रीय सभासद करेंगे। अनाधिकृत गारबेज प्वाइंट्स को खत्म कर उनके सौंदर्यकरण की भी योजना बनाई गई है।
पालिकाध्यक्ष ने सामाजिक संगठनों, स्कूलों और नागरिकों से भी अभियान में भागीदारी की अपील की। इस स्वच्छता श्रमदान में ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, सभासद अमित पटपटिया, सभासद पति ललित कुमार, सुन्दर सिंह, पूर्व सभासद आशुतोष गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय प्रताप शाही, सीएसएफआई योगेश गोलियान और अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !