जुम्मे की नमाज को लेकर मुजफ्फरनगर में पुलिस अलर्ट, फ्लैग मार्च कर बनाया सौहार्द का माहौल

फक्कर शाह चौक पर भारी पुलिस बल
मुजफ्फरनगर के फक्कर शाह चौक पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संजय सिंह और एसपी सिटी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा। क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए खालापार इंस्पेक्टर के साथ फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर शांति और अमन बनाए रखने का संदेश दिया।
प्रशासन की तैयारियां
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संजय सिंह ने बताया, "क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य शांति और व्यवस्था बनाए रखना था। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, और सभी मस्जिदों में जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।" उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन और पुलिस लगातार निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
पुलिस और प्रशासन ने इस मौके पर जनता से आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। फ्लैग मार्च और गश्त के जरिए लोगों में विश्वास जगाने का प्रयास किया गया। स्थानीय निवासियों ने भी प्रशासन की इस पहल की सराहना की और शांति बनाए रखने में सहयोग का आश्वासन दिया।