मुजफ्फरनगर में रोटरी क्लब ने बाढ़ प्रभावितों के लिए जालंधर भेजी राहत, 500 परिवारों को लिया गोद

राहत सामग्री भेजने के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (DG) CA नितिन कुमार अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि डॉ. ब्रज भूषण, रोटेरियन सुनील अग्रवाल, अनिल भोला, गुरजीत सिंह और रिलीफ कोऑर्डिनेटर डॉ. गौरव कुमार ने झंडी दिखाकर ट्रक को रवाना किया। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3070 ने जालंधर में एक राहत हब स्थापित किया है, जहां DG रोहित ओबेरॉय सामग्री के वितरण का कार्य संभाल रहे हैं।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3100 ने बाढ़ प्रभावित 500 परिवारों को गोद लेने का संकल्प लिया है, ताकि उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा किया जा सके। इससे पहले 17 सितंबर को खुर्जा से भी एक ट्रक राहत सामग्री भेजी गई थी। इस अभियान के तहत बाढ़ प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने रोटरी क्लबों के इस मानवीय प्रयास की सराहना की और उत्तराखंड बाढ़ राहत के लिए भी इसी तरह के प्रयासों को जारी रखने की प्रेरणा दी। रीजनल कोऑर्डिनेटर अनिल सोबती, असिस्टेंट गवर्नर रविंदर सिंह, CA अंकित मित्तल, प्रशांत जैन, नियम शर्मा, अजित कुमार और सभी क्लबों के प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी व सीनियर रोटेरियनों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।