मुजफ्फरनगर में जानसठ की तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता पर रिश्वत और जबरन भूमि पैमाइश के आरोप

मुजफ्फरनगर। जिले की जानसठ तहसील में तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता पर रिश्वत मांगने और जबरन भूमि पैमाइश कराने के गंभीर आरोप लगे हैं। यह मामला भलेड़ी गांव का है, जहां मोहर सिंह और मुक्तराम के बीच जमीन का विवाद चल रहा है।
भलेड़ी गांव में मोहर सिंह और मुक्तराम की बराबर जमीन पर विवाद हुआ था। इस मामले की सुनवाई 30 मई 2025 को एसडीएम जानसठ ने की थी। सुनवाई में जमीन पर आबादी और बीच में दीवार होने का हवाला देकर एसडीएम ने वाद को निरस्त कर दिया था।
परिवार का आरोप
मोहर सिंह के परिजनों लक्ष्य तंवर और पूनम ने मीडिया के सामने आरोप लगाया है कि तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता उन पर दबाव बना रही हैं। उनके मुताबिक, तहसीलदार रिश्वत की मांग कर रही हैं और जबरन जमीन की पैमाइश कराना चाहती हैं।
तहसीलदार का पक्ष
तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता का कहना है कि यह पैमाइश मंडल आयुक्त सहारनपुर से जांच आदेश आने के बाद कराई जा रही है। इस संबंध में टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही पैमाइश की जाएगी।
प्रशासनिक स्थिति
एडीएम फाइनेंस गजेंद्र सिंह ने बताया कि सहारनपुर कमिश्नर से प्राप्त पत्र के आधार पर मामले की जांच एसडीएम जानसठ को सौंपी गई है। अधिकारी अब पूरे प्रकरण की पड़ताल कर रहे हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !