मुज़फ्फरनगर में सड़क चौड़ीकरण के विरोध में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जताया आक्रोश
राकेश टिकैत बोले-पुरकाजी में एक कोना भी टूटा तो होगा आंदोलन

मुजफ्फरनगर। लोक निर्माण विभाग द्वारा भूराहेड़ी में 60 फुट और पुरकाजी कस्बे में 55 फुट चौड़ी सड़कों के लिए निशान लगाए जाने के विरोध में गुरुवार को व्यापारियों और किसानों में आक्रोश देखने को मिला। इस संबंध में नगर पंचायत सभागार में एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे।
टिकैत ने लोक निर्माण विभाग पर तंज कसते हुए कहा कि पहले अलीगढ़, सीतापुर, शाहजहांपुर जैसी जगहों पर सड़कों का चौड़ीकरण किया जाए, उसके बाद पुरकाजी का नंबर आएगा। उन्होंने पुरकाजी के चेयरमैन जहीर फारूकी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि चार-पांच और नगर पंचायतें उन्हें सौंप दी जाएं, तो वे उनका भी उद्धार कर देंगे।
जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा ने आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग ने चरथावल में तानाशाही दिखाई और लोगों के मकान और दुकानों को निशान लगा कर तोड़ने की धमकी दी, लेकिन वहां विरोध के कारण ऐसा नहीं हो सका।
चेयरमैन जहीर फारूकी ने बताया कि भूराहेड़ी से पुरकाजी की तरफ मात्र पांच-पांच फुट सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है, लेकिन भूराहेड़ी में 60 फुट और पुरकाजी में 55 फुट निशान लगाकर व्यापारियों और किसानों का उत्पीड़न करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे पूरी तरह रोका जाएगा।
भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की मनमर्जी नहीं चलने दी जाएगी। इस मौके पर योगेश शर्मा, दीपक माहेश्वरी, निर्दोष जैन, लाला नवीन कुमार, संदीप गोयल, रॉबिन गोयल, सुखपाल बेदी, धर्मेंद्र मित्तल, कपिल मित्तल, अकील खान, इरशाद फरीदी, डॉक्टर पंकज, पप्पू कर्नवाल, रेवती रमन, अंकित गोयल, हाजी सलीम, अफसर प्रधान सहित सैकड़ों व्यापारी और किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी नेपाल सिंह ने की और संचालन मोनू प्रधान ने किया।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !