बरेली में मौलाना तौकीर रजा हिरासत में, पत्थरबाजी विवाद पर जारी किया वीडियो बयान

बरेली का माहौल एक बार फिर सुर्खियों में है, जहां मौलाना तौकीर रजा के पुलिस हिरासत में होने के बाद घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। शुक्रवार की जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल और झड़पों के तुरंत बाद प्रशासन ने मौलाना तौकीर रजा को बारादरी क्षेत्र के फाईक एंक्लेव स्थित उनके घर में हाउस अरेस्ट कर लिया।
इसके बावजूद मौलाना तौकीर रजा का वीडियो जारी हुआ, जिसमें उन्होंने पत्थरबाजी करने वालों को मुबारकबाद दी और सरकार व पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए। मौलाना का कहना है कि मुसलमानों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई हो रही है और उन्हें सिर्फ उनके धर्म के कारण परेशान किया जा रहा है।
हिरासत में मौलाना के साथ प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है—सुबह से शाम तक डीएम और एसएसपी खुद मौलाना के पास पहुंचते रहे। जुमे से पहले कई प्रशासनिक अधिकारी मौलाना को मनाते और समझाते नजर आए। इस बीच तौकीर रजा ने जोर देकर कहा: “जितना दबाओगे, उतना उभरेगा मामला।” उन्होंने पत्थरबाजी के आरोपों को झूठा बताते हुए कहा, “पुलिस ने जानबूझकर मुसलमानों पर लाठियां चलाईं। मेरा झूठा पैड इस्तेमाल कर अफवाह उड़ाई गई। सरकार मुसलमानों की मुखालफत पर आमादा है।” तौकीर रजा ने दो टूक कहा: “मुझे गिरफ्तार कर लो या गोली मार दो, लेकिन सरकार का रवैया अगर यही रहा तो हालात और बिगड़ सकते हैं।”
इस पूरे विवाद के बीच मौलाना की नजरबंदी, प्रशासन की मेहमाननवाजी और राजनीतिक बयानबाजियों से शहर में खासी चर्चा है। पुलिस किसी भी हाल में माहौल बिगड़ने देने के मूड में नहीं दिख रही, लेकिन समुदाय के अंदर गहरी नाराजगी साफ नजर आ रही है।