हरियाणवी अभिनेता उत्तर कुमार को एससी-एसटी कोर्ट से मिली जमानत, दुष्कर्म के मामले में दो लाख के बॉन्ड पर राहत

गाजियाबाद। हरियाणवी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्देशक उत्तर कुमार को दुष्कर्म के आरोप में SC-ST एक्ट कोर्ट से जमानत मिल गई। बृहस्पतिवार को विशेष न्यायाधीश गौरव शर्मा की अदालत ने उनकी जमानत अर्जी पर फैसला सुनाया। बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि पीड़िता ने चिकित्सकीय परीक्षण से इंकार कर दिया था और पुलिस ने दो बार क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी। कोर्ट ने जमानत के एवज में दो लाख रुपये का बॉन्ड तथा दो जमानतदार प्रस्तुत करने का आदेश दिया।
आरोपी पक्ष की ओर से दाखिल जमानत अर्जी पर बृहस्पतिवार को सुनवाई हुई। बचाव पक्ष के वकील ने दावा किया कि दुष्कर्म का आरोप झूठा है, पीड़िता ने मेडिकल परीक्षण से इंकार किया था और पुलिस ने मामले को झूठा मानते हुए दो बार क्लोजर रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। दूसरी ओर, विशेष लोक अभियोजक ने मामले की गंभीरता का हवाला देते हुए जमानत का विरोध किया। सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया और बाद में जमानत याचिका स्वीकार कर ली।
यह मामला SC-ST (अनुसूचित जाति-जनजाति) अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था, जो ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करता है। उत्तर कुमार की गिरफ्तारी के बाद मनोरंजन जगत में चर्चा का विषय बना यह केस अब जमानत पर फैसले के बाद एक नया मोड़ ले चुका है। पीड़िता पक्ष की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।