मुरादाबाद में ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम: परिवर्तन “दी चेंज” ने बच्चों और स्वयंसेवकों के साथ गंगा संरक्षण पर दिया संदेश

Moradabad News: आज दिनांक 27 सितंबर 2025 को मुरादाबाद में परिवर्तन “दी चेंज” संस्था एवं जिला गंगा समिति के तत्वावधान में सेवा पर्व के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गंगा शपथ दिलाकर प्रभात फेरी के साथ किया गया, जिससे बच्चों और स्वयंसेवकों में स्वच्छता एवं गंगा संरक्षण के प्रति उत्साह देखने को मिला।
चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने रखे विचार
चित्रकला प्रतियोगिता के बाद भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने गंगा संरक्षण, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता ने बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझने का अवसर दिया।
प्रमुख अतिथियों ने किया बच्चों का सम्मान
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डी एफ ओ/प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी विभाग मुरादाबाद श्री अविनाश पाण्डेय जी और विशिष्ट अतिथि डब्ल्यू डब्ल्यू एफ से आलम जी ने बच्चों का सम्मान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार शुक्ला जी, मेजर राजीव ढल्ल जी, वन विभाग के रेंज ऑफिसर गिरीश श्रीवास्तव जी तथा जूनियर रिसर्च फेलो पूजा सिन्हा जी भी उपस्थित रहे।
संस्थाध्यक्ष ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
संस्थाध्यक्ष कपिल कुमार जी ने स्वच्छता ही सेवा के विषय में विस्तार से जानकारी दी और बच्चों व स्वयंसेवकों को पर्यावरण और जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की छोटी-छोटी कोशिशें ही गंगा और पर्यावरण की सुरक्षा में बड़ा योगदान देती हैं।
कार्यक्रम में बच्चों और स्वयंसेवकों की भागीदारी
इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों के साथ-साथ संस्था के स्वयंसेवक और पदाधिकारी भी शामिल हुए। उन्होंने बच्चों के उत्साह को बढ़ाया और स्वच्छता और गंगा संरक्षण को लेकर समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने का संकल्प लिया।