शामली में अवैध आरा मशीनों की शिकायत पर वन दरोगा का शिकायतकर्ता पर फूटा गुस्सा, फोन पर दी भद्दी गालियां, ऑडियो वायरल

थाना भवन क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद निवासी दिलदार ने जिलाधिकारी कार्यालय में एक शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने डीएम ऑफिस में कस्बा जलालाबाद, गंगोह-सहारनपुर रोड पर चल रही अवैध आरा मशीनों की शिकायत की थी। इसके बाद वन विभाग ने 25 सितंबर को दो अवैध आरा मशीनों पर कार्रवाई की थी। लेकिन शिकायत के बाद वन विभाग के क्षेत्रीय दरोगा सत्येंद्र का दिलदार के फोन पर आया। फोन पर दरोगा ने कहा, "सब मशीनें हमने चलवा रखी हैं, तुझे जो होता वो कर ले, ये मशीनें ऐसे ही चलेंगी।" इस दौरान दरोगा ने शिकायतकर्ता के साथ अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया, जिसकी रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
अवैध कारोबार का खुलासा
दिलदार के अनुसार, थानाभवन क्षेत्र में डेढ़ दर्जन से अधिक आरा मशीनें चल रही हैं, जिनमें से केवल चार वैध हैं। इन मशीनों पर प्रतिबंधित लकड़ियों की खरीद-फरोख्त बड़े पैमाने पर हो रही है, जिससे क्षेत्र में हरे-भरे वनों की अंधाधुंध कटाई हो रही है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि यह सारा कारोबार वन विभाग की आड़ में फल-फूल रहा है, और वायरल ऑडियो इसकी पुष्टि करता है।
शिकायती पत्र में दिलदार ने क्षेत्र में अवैध आरा मशीनों और वन कटाई पर रोक लगाने, साथ ही फोन पर अभद्रता करने वाले वन दरोगा सत्येंद्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर हड़कंप मचा दिया है और वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।