शामली में ग्राम प्रधान प्रत्याशी को फर्जी वोटों की शिकायत भारी पड़ी: दबंगों ने चौराहे पर मामा को गोली मार दी, हड़कंप मच गया

घटना का विवरण: चुनावी रंजिश में गोलीबारी
घटना शाम के समय की बताई जा रही है, जब प्रत्याशी अफसर के मामा वासिल चौराहे पर खड़े थे। अचानक कार सवार कुछ दबंग पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगते ही वासिल जमीन पर गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने फायरिंग के बाद कार में सवार होकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घायल को शामली के जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ के हायर सेंटर रेफर कर दिया।
प्रत्याशी अफसर ने बताया कि गांव में दूसरे पक्ष ने बाहर से आए लोगों के नाम पर फर्जी वोट बनाए हैं। इसकी शिकायत करने पर विवाद हुआ, जिसमें BLO भी मौजूद थी। विवाद बढ़ने पर अफसर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद गुस्साए दूसरे पक्ष के लोगों ने बदला लेने के लिए उसके मामा पर हमला करवाया। अफसर ने कहा, "यह पूरी तरह चुनावी रंजिश का मामला है। फर्जी वोटों का विरोध करने से वे बौखला गए।"
इलाके में दहशत: चुनावी हिंसा की आशंका
गांव में सरेआम गोली चलने से दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने सुरक्षा की मांग की है, और विपक्षी दलों ने इसे चुनाव आयोग की विफलता बताया है। विशेषज्ञों का कहना है कि पंचायत चुनावों में फर्जी वोटों और हिंसा को रोकने के लिए सख्त निगरानी जरूरी है। घटना से चुनावी माहौल और गरमा गया है, और प्रशासन सतर्क हो गया है।