अजमेर सेंट्रल ओपन जेल से सजायाफ्ता कैदी फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश

Rajasthan News: अजमेर सेंट्रल जेल की ओपन जेल से एक सजायाफ्ता कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। फरार बंदी की तलाश में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
बाड़मेर निवासी है आरोपी बंदी
सुबह हाजिरी के बाद हुआ गायब
मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले जेल प्रहरी विजय कुमार ने बताया कि 24 सितंबर की सुबह बंदी ने ओपन जेल में निर्धारित समय पर हाजिरी दी थी। हाजिरी के बाद बंदी मजदूरी के लिए बाहर चला गया, लेकिन शाम की हाजिरी में वह मौजूद नहीं मिला।
थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
सिविल लाइन्स थाना पुलिस को इस संबंध में लिखित सूचना दी गई। इसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर फरार बंदी की तलाश शुरू कर दी गई है। थानाधिकारी शम्भू सिंह ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम बंदी को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
जेल प्रशासन में मची हलचल
घटना के बाद जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं। यह घटना ओपन जेल की सुरक्षा प्रणाली पर गहरी चिंता जताती है। प्रशासन ने कहा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी और कड़ी की जाएगी।