तेजप्रताप यादव का तीखा हमला: कहा- सीएम नीतीश का फ्यूज उड़ गया, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी नहीं बर्दाश्त

Bihar News: जनशक्ति जनता दल के मुखिया तेजप्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर महिलाओं के प्रति अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सीएम का फ्यूज उड़ गया है और वे हमेशा महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं। तेजप्रताप ने केंद्र सरकार से मांग की कि नीतीश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।
अभद्र भाषा नेताओं के लिए शोभा नहीं देती
महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी का मामला
तेजप्रताप ने विशेष रूप से सीएम नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं पर टिप्पणी करने को गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री होने के बावजूद नीतीश कुमार ने हमेशा महिलाओं पर अमर्यादित और अनुचित टिप्पणी की है। यह न केवल महिलाओं की सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि समाज में असंवेदनशील संदेश भी भेजता है।
केंद्र सरकार से मुकदमा दर्ज करने की मांग
तेजप्रताप यादव ने कहा कि इस प्रकार की अभद्र टिप्पणियों को अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार को तुरंत कदम उठाना चाहिए और नीतीश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिए।
स्थानीय विधायक और क्षेत्रीय मुद्दों पर तंज
महुआ के सिंघाड़ा स्थित शक्तिपीठ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद तेजप्रताप यादव ने कहा कि क्षेत्र की विधायक निकम्मा है और उन्होंने जनता के लिए कोई ठोस काम नहीं किया। उन्होंने सड़क पर बिखरी गिट्टी और धूल को लेकर भी अपनी नाराजगी जताई।
समर्थकों के साथ मंदिर में पूजा
तेजप्रताप यादव ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। इस दौरान उनके साथ कई समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने उनका पूरा समर्थन किया।