'इनको ही सीएम बना दो…' अजीत पवार का बयान बना सियासी बवंडर, बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात के दौरान फूटा गुस्सा

Maharashtra News: मराठवाड़ा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार एक बार फिर चर्चा में हैं। किसानों से बातचीत के दौरान जब कर्जमाफी का मुद्दा उठा, तो वे अचानक भड़क गए। इस दौरान उन्होंने गुस्से में कहा– "इनको मुख्यमंत्री बना दो, क्या हम यहां कंचे खेलने आए हैं?" उनके इस बयान ने मौके पर मौजूद लोगों को हैरान कर दिया और विपक्ष को सीधा हमला बोलने का अवसर मिल गया।
किसानों के बीच क्यों भड़के पवार?
विपक्ष का पलटवार
अजीत पवार के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद विपक्ष ने उनपर जमकर निशाना साधा। शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह सिर्फ पवार की शैली नहीं, बल्कि उनका "अहंकार" है। विपक्ष ने आरोप लगाया कि बाढ़ से बेहाल किसानों की पीड़ा समझने के बजाय डिप्टी सीएम ने मज़ाक उड़ाया।
महाराष्ट्र में बाढ़ का कहर
मराठवाड़ा और आसपास के कई जिले इन दिनों बाढ़ से जूझ रहे हैं। छत्रपति संभाजीनगर, जालना, लातूर, परभणी, नांदेड़, हिंगोली, बीड और धाराशिव जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। 20 सितंबर को भारी बारिश और नदियों के उफान ने यहां तबाही मचाई। सरकारी रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक कम से कम 9 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों किसान प्रभावित हैं।
सरकार के सामने चुनौती
राज्य सरकार के लिए यह स्थिति किसी बड़ी परीक्षा से कम नहीं है। एक ओर राहत और पुनर्वास कार्य तेज करने की मांग उठ रही है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक बयानबाज़ी ने माहौल और गरमा दिया है। अब देखना होगा कि डिप्टी सीएम अजीत पवार का यह विवादित बयान सियासी समीकरणों पर क्या असर डालता है।