गोरखपुर NEET छात्र की हत्या का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, STF ने किया एनकाउंटर

Accused zubair encounter in Rampur: गोरखपुर में NEET की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय छात्र दीपक गुप्ता की हत्या का आरोपी जुबैर उर्फ कालिया रामपुर जिले में पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। रामपुर के गंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पुलिस जांच के दौरान जुबैर को पकड़ने का प्रयास किया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायर किया। गोली लगने से आरोपी घायल हुआ और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
STF ने रामपुर में किया एनकाउंटर
जुबैर का आपराधिक इतिहास
मृतक जुबैर गोरखपुर के पिपराइच हत्याकांड का मुख्य आरोपी था। पुलिस ने बताया कि वह पिछले आठ साल से पशु तस्करी में लिप्त था। जुबैर के खिलाफ रामपुर, बलरामपुर, गोंडा और गोरखपुर में कुल 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें गोहत्या, पशु क्रूरता अधिनियम, हत्या के प्रयास और हत्या शामिल हैं। पुलिस ने उसके लिए 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
पिपराइच हत्याकांड मामला
गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में 16 सितंबर को 19 वर्षीय दीपक गुप्ता की हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार, दीपक गो तस्करों को जानवर चोरी करने से रोक रहा था। इसी दौरान तस्करों ने उसे खींचकर अपनी गाड़ी में ले लिया और बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस लगातार जुबैर की तलाश कर रही थी, जो अब रामपुर में एनकाउंटर में ढेर हो गया।