नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता द्वारा अवैध संबंधों का विरोध करने पर पति ने जान से मारने की नीयत से जहरीला पदार्थ खिला दिया। जिससे महिला की हालत गंभीर हो गई। महिला को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई है।
इस मामले में थाना जेवर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके दामाद का अन्य महिलाओं से अवैध संबंध है। इसकी वजह से वह और उसके परिवार के लोग उसकी बेटी को जहर देकर हत्या करने का प्रयास किया हैं। पीड़ित के अनुसार उसकी बेटी एक अस्पताल में भर्ती है।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि देवेंद्र तोमर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी की शादी आशीष से हुई है। पीड़ित के अनुसार उसके दामाद का कुछ अन्य महिलाओं से अवैध संबंध है। इसकी वजह से वह उसकी बेटी के साथ मारपीट करता है, तथा जहरीला पदार्थ देकर उसने उसकी बेटी की हत्या का प्रयास किया। बेटी को जेवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जहां उसकी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में पीड़ित की शिकायत में पर आशीष, उसके पिता जयप्रकाश, मां मीना देवी, भाई राजकुमार तथा बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों से पूछताछ की की जा रही है।