पंचकूला में साइबर जागरूकता अभियान: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों को सिखाया डिजिटल सुरक्षा का महत्व

Panchkula News: पंचकूला पुलिस ने सेवा पखवाड़ा के तहत साइबर अपराध के प्रति नागरिकों की जागरूकता बढ़ाने हेतु राज्य स्तरीय अभियान चलाया। कार्यक्रम सेक्टर-1 स्थित पीजी कॉलेज में आयोजित किया गया, जिसमें राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
सांसद रेखा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया साइबर अवेयरनेस वैन का उद्घाटन
नुक्कड़ नाटक और शार्ट फिल्म के माध्यम से जागरूकता
कार्यक्रम में छात्रों को साइबर अवेयरनेस पर आधारित शार्ट फिल्म दिखाई गई। इसके बाद नुक्कड़ नाटक 'साइबर क्राइम से आजादी' का मंचन किया गया, जिसमें कलाकारों ने केवाइसी अपडेट, हनीट्रैप, डिजिटल अरेस्ट जैसे मामलों के बारे में जानकारी दी और छात्रों को सावधान रहने की सलाह दी।
क्विज और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाई प्रतिभा
कार्यक्रम में साइबर क्विज और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। क्विज में गौरव प्रथम, अक्षय द्वितीय और मीनू तृतीय रहे। पोस्टर मेकिंग में शिवानी राणा ने पहला, देवयांशी ने दूसरा और हरप्रीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नुक्कड़ नाटक टीम को भी सम्मानित किया गया।
सांसद रेखा शर्मा ने पुलिस की पहल की सराहना की
सांसद ने कहा कि आज साइबर सुरक्षा हर वर्ग के लिए जरूरी है। युवा, शिक्षक, पुलिस और राजनेता सभी को मिलकर इस डिजिटल सुरक्षा की लड़ाई में आगे आना होगा।
पुलिस कमिश्नर ने साइबर अपराध की चुनौतियों पर प्रकाश डाला
पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने बताया कि शिक्षा, व्यापार, संवाद और शासन पूरी तरह डिजिटल हो चुके हैं, जिसमें फिशिंग, ओटीपी फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग और फेक न्यूज जैसी चुनौतियां बढ़ रही हैं। हरियाणा पुलिस ने मिशन मोड दृष्टिकोण अपनाकर इन समस्याओं का समाधान किया।
उपलब्धियां और आंकड़े: फर्जी खाते और सिम ब्लॉक
डीजीपी हरियाणा शत्रुजीत कपूर के नेतृत्व में पुलिस ने 3.43 लाख फर्जी खातों को ब्लॉक किया और 50 से अधिक बैंक अधिकारियों को गिरफ्तार किया। मोबाइल ब्लॉकिंग यूनिट ने 2024 में 1.24 लाख फर्जी सिम कार्ड ब्लॉक किए। 29 साइबर थानों में मासिक गिरफ्तारी लक्ष्य तय किए गए और रिकवरी प्रतिशत सितंबर 2023 के 8 से बढ़कर अगस्त 2025 में 46 प्रतिशत तक पहुंच गया।
साइबर जागरूकता अभियान से लाखों नागरिकों तक संदेश पहुंचा
जागरूकता अभियान से अब तक करोड़ों नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाया गया। पुलिस ने नागरिकों को सलाह दी कि वे किसी भी फर्जी खाता या संदिग्ध डिजिटल गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।